लड़का: तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हो?
लड़की: क्योंकि, भगवान ने हमे अपने हाथों से बनाया है.
लड़का: ले, बोल तो ऐसे रही है, जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पे दिया था.
डाकू की कविताएक कवि गरीबी से तंग आकर डाकू बन गया, डकैती करने एक बैंक गया और बोला: अर्ज है
तकदीर में जो है वही मिलेगा,
हैंड्स अप कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा.
फिर कैशियर के पास गया और बोला:
कुछ ख्वाब मेरी आंखों से निकाल दो,
जो कुछ भी तुम्हारे पास है जल्दी से इस बैग में डाल दो.
बहुत कोशिश करता हूं तेरी याद भुलाने की,
कोई कोशिश नहीं करें पुलिस को बुलाने की.
भुला दे मुझको क्या जाता है तेरा,
मैं गोली मार दुंगा, जो किसी ने पीछा किया मेरा.
वीरू और बसंती का तड़का
वीरू छत पर दारू पीकर चिल्ला रहा था, कुत्तों कमीनों… मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगा. तभी वहां बसंती आई और पूछा- क्यों चिल्ला रहे हो?
वीरू- देखो ना ये बड़े शोरूम वाले धोखेबाज निकले- मैंने उनसे दो टन का एसी खरीदा, घर आकर वजन देखा तो 13 किलो का निकला.
चींटी का बदला
चींटी ऑटो में बैठी और एक पैर बाहर रखा.
ऑटो ड्राइवर- मैडम पैर अंदर कर लो.
चींटी- नही, रास्ते में हाथी मिले तो लात मारनी है, कल साला आंख मार के गया था..
बंता की भाभी गूगल
संता (बंता से)- ओए, भाभी का क्या नाम है?
बंता (संता से)- गूगल कौर!
संता- ऐसा क्यों?
बंता- सवाल एक पूछो जवाब 10 मिलते हैं.
ईमानदार चोर
पुलिस इंस्पेक्टर- यह अजीब बात है कि तुमने बक्सा तो चुराया, पर पास ही में जो नोटों की गड्डियां रखी थीं, उनको हाथ तक नही लगाया?
चोर- भगवान के लिए इस बात का जिक्र मत कीजिए साहब! इस गलती के लिए मेरी पत्नी हफ्ते भर तक मुझसे लड़ती रही